Posts

Showing posts from June, 2013
Image
                          तार हुआ बेकार   “तार आया है “   सुन कर एक बारगी दिल की धड़कने थमने लगती थी । पता नहीं क्या है अच्छा या बुरा । ज़्यादातर बुरे की आशंका से मन बेचैन हो जाता था। क्योकि समान्यतया ये ऐसी खबरों के लिए स्तेमाल होता था जिनका जल्द से जल्द दिया जाना आवश्यक होता था और ऐसी खबरें अच्छी कम ही होती हैं ।   साधारणतया इसका उपयोग जन्म , म्रत्यु , शोक और बधाई संदेशो हेतु होता था।     व्यापारिक गतविधियों मे भी इनका उपयोग होता था । इनसे दी गई सूचना को कानूनी मान्यता थी ।   इनके रेकॉर्ड को इसलिए संभाल कर रखा जाता था । बैंकों मे मुद्रा प्रेषण हेतु तार भेजे जाते थे । इसमे कोई धांधली न कर सके इसके लिए बड़ी जटिल कोड प्रक्रिया (चेक सिग्नल) अपनाई जाती थी। तार का मतलब ही था कम शब्द , कम समय (तेज गति ) मे संदेश प्रेषण और डेलीवेरी सुनिश्चित संदेह से परे । इसलिए अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्यों के लिए ही इसका स्तेमाल होता था । कहा तो ये भी जाता है की बहुत से सरकारी कर्मचारी अपनी छुट्टी स्वीकृत कराने हेतु भी झूठे तार का सहारा लेते थे ।   आगामी 15 जुलाई 2013 से भारत संचार निगम तारों का प्

RURAL EMPOWERMENT & FINANCIAL INCLUSION THROUGH ICT

Image
  (Lecture given by Shri S.P.Mishra in National Seminar on Rural Empowerment through Broadband organized by Institution of Electronics and Telecommunication Engineers in Lucknow) At the outset I would like to thank the organizers for inviting me in the seminar for presenting a paper. I have selected the topic from the Banking domain “Financial Inclusion” the success of which is predominantly dependent on ICT. I am of the view that financial inclusion is directly proportional to digital inclusion.   FINANCIAL INCLUSION Financial inclusion is the delivery of financial services at affordable costs to sections of disadvantage and low income group of the society. WHY FINANCIAL INCLUSION? ·        Unrestrained access to public goods and services is the sine qua non of an open and efficient society. As Banking Services are in the nature of public goods and essential need of life; the availability of banking and payment services to the entire population without discr